Maharajganj

Maharajganj : महाशिवरात्रि और कुंभ के आखिरी शाही स्नान पर कड़ी सुरक्षा, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट एसपी ने किया निरीक्षण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:– महाशिवरात्रि और प्रयागराज महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। 26 फरवरी को होने वाले इस पवित्र आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु आएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

डीजीपी के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस के जवान नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति और उनके सामान की गहन जांच कर रहे हैं। आईडी कार्ड की भी सख्ती से जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को भारत में प्रवेश करने से रोका जा सके और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। प्रयागराज में महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों, शिवालयों और घाटों पर भी विशेष इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और निर्विघ्न रूप से पूजा-पाठ और स्नान कर सकें।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल